इटावा में जन्‍मे एक भारतीय लेखक, उद्यमी और प्रेरक व्यक्तित्व लोकेन्द्र पाल सिंह ।

lopsact

इटावा – लोकेन्द्र पाल  सिंह, 02 अप्रैल 1983  को इटावा में जन्‍मे एक भारतीय लेखक, उद्यमी और प्रेरक व्यक्तित्व  हैं। इसके अलावा वह मोटिवेशनल स्‍पीच्‍स के लिये भी जाने जाते हैं। उनकी लिखी एक किताब ए थॉट ऑन एन्त्रेप्रेंयूर्शिप  एंड लीडरशिप हाल ही में प्रकाशित हुयी है । इस किताब में उन्होंने व्यबसाय, उद्यम, नेतृत्व और जीवन के कई पहलुओं को कई द्रष्टिकोण  से शब्दों में उतारा है ।

लोकेन्द्र ने जे. एस. एस. नॉएडा से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग में  ग्रेजुएशन की और इसके बाद कई क्षेत्रों में मल्टीनेशनल कम्पनीज में काम किया । वहीं पर उन्‍होने ए थॉट ऑन एन्त्रेप्रेंयूर्शिप  एंड लीडरशिप नाम की  एक किताब लिखी जो काफी प्रसिध्‍द है। इसके साथ साथ वे सामजिक में क्षेत्र काफी प्रभावी नाम हैं | 

उनकी किताब ए थॉट ऑन एन्त्रेप्रेंयूर्शिप  एंड लीडरशिप आज युवाओं  में सही और प्रेरक मार्गदर्शन कर रही है।  जो युवा अपना लक्ष्य और मुक़ाम खुद तलाश करना चाहते हैं उन युवाओं के लिए ये पुस्तक वरदान साबित हुयी है |