इटावा – सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान परिवहन विभाग और मनोरम बजाज ऑटो ने इसी के तहत स्वस्त वाहन- स्वस्थ चालक कार्यक्रम का किया गया ।
आयोजन कार्यकम में मौजूद सैकड़ो ऑटो चालकों को एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने यातायात नियम का पालन करते हुए वाहन चलाने का दिया निर्देश एआरटीओ ब्रजेश कुमार ने कहा कि सड़क हादसों में ऑटो चालकों की लापरवाही बड़ी बजह एआरटीओ ने कहा ।
यदि ऑटो चालक जिम्मेदारी से वाहन चलाये तो सड़क हादसों को रोकने में मिलेगी मदद कार्यक्रम के दौरान परिवहन विभाग के टी ओ विवेक खरबार, मनोरम ऑटो के आर एम कपूर, बजाज ऑटो के कार्तिकेय समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।