इटावा:- भाजपा नेता पंकज दीक्षित की बेटी और डीपीएस के छात्रा सौम्या दीक्षित ने नेशनल जुडो में सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
हरियाणा में सम्पन्न हुई सीबीएसई नेशनल जुडो चैम्पियनशिप में इटावा के डीपीएस की कक्षा 10 की छात्रा सौम्या दीक्षित पुत्री पंकज दीक्षित में 40 किलो भार वर्ग में जीता सिल्वर
इससे पहले सौम्या ने जोनल जुडोके गोल्ड मेडल जीता जिसके बाद नेशनल के लिये क़्वालीफाई किया था
इस प्रतियोगिता में विश्व भर छात्र भाग लेते है
सौम्या की इस उपलब्धि पर उसके पिता भाजपा नेता पंकज दीक्षित ने कहा कि उनकी बेटी की जुडो में रुचि को देखते हुए उन्होंने उसको आगे पढ़ने के लिये हर तरह से सहयोग किया इसमे विद्यालय प्रबंधन का और शिक्षकों का विशेष सहयोग मिला
सौम्या की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन विवेक यादव, वाइस चेयरमैन प्रीति यादव, प्रिंसिपल भावना सिंह, जुडो कोच प्रभाकर सिंह क्रीड़ा प्रभारी रेहान अजीज ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।