WWE – WWE SmackDown का अगले हफ्ते का एपिसोड शानदार रहेगा। कंपनी ने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है। एक बड़े मैच का ऐलान भी कर दिया है। द उसोज़ (The Usos) अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को शेमस (Sheamus) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। अब इस मैच के बारे में सुनकर ही फैंस उत्सुक हो गए होंगे। आप सोच सकते हैं कि कितना तगड़ा ये मुकाबला होगा।
WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत ही शानदार रहा था। शो की शुरूआत में शेमस और सैमी ज़ेन के बीच मुकाबला हुआ था। इस मैच में द उसोज़ ने अंत में शेमस के ऊपर अटैक कर दिया था। इस वजह से सैमी की जीत हो गई। इसके बाद बैकस्टेज में शेमस ने जिमी और जे उसो के ऊपर अटैक किया था।