इटावा – रवि की फसल की बुवाई के लिए डीएपी एवं यूरिया खाद की भारी कमी और नहरों में पानी न आने से किसानों को हो रही परेशानी को लेकर कॉंग्रेस कमेटी ने महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश को संबोधित जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया। प्रदेश सचिव मोहम्मद राशिद ने कहा ने कहा सरकारी समितियों की गोदामों पर मात्र एक बोरी खाद पाने के लिए किसानों को लंबी कतार में लगना पड़ रहा है। पीसीसी सदस्य कोमल सिंह कुशवाहा ने कहा केंद्रीय उर्वरक मंत्रालय के द्वारा खाद की उपलब्धता दावा किया जाता है लेकिन किल्लत को देखकर लगता है कि खाद की कमी जानबूझकर कर पैदा की गई है जिससे बिचौलियों को लाभ पहुंचाया जा सके। जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि किसानों को केंद्रों पर लंबी-लंबी कतार लगाने के बावजूद खाद नहीं मिल रही है और न ही नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है।शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा किसानों की समस्यायों का तुरंत निदान किया जाए। ज्ञापन देने वालो में विष्णु कांत मिश्रा, अवनीश वर्मा, आसिफ जादरान समेत कई नेता कार्यकर्ता शामिल रहे।
