इटावा – सैफ़ई मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रहा संविदाकर्मियों का धरना प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के आश्वासन के बाद समाप्त
सैफ़ई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कार्यरत 600 संविदाकर्मियों और पूर्व सैनिकों को निकाले जाने के विरोध मे चल रहा था धरना प्रदर्शन
प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने संविदाकर्मियों को आश्वस्त किया कि उनके साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा, उन्होंने बताया की इस संबंध में शासन से बात हो गई है और वो मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे
सैफ़ई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि किसी संविदाकर्मी को नही निकाला जाएगा जैसे पूर्व में व्यवस्था चल रही थी वैसे ही चलती रहेगी
संविदाकर्मियों में हर्ष की लहर, सभी कर्मी काम पर लौटे।