इटावा- पक्का तालाब पर मंगलवार को नगर पालिका परिषद, इटावा के ब्राण्ड एम्बेसडर सौम्य वर्मा तरुन (समाजसेवी) व सफ़ाई एवं खाद्य निरीक्षक आनन्द कुमार ने कर्मचारियों के सहयोग से सफ़ाई अभियान चलाया।
सफ़ाई एवं खाद्य निरीक्षक आनन्द कुमार ने बताया कि सफाई अभियान संचारी रोग की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है, जो प्रतिदिन सुचारू रूप से चलाया जाएगा।
ब्राण्ड एम्बेसडर सौम्य वर्मा तरुन (समाजसेवी) ने कहा शहर को स्वच्छ रखना हमारी प्राथमिकता है और नगर वासियों से अपील की शहर की स्वच्छ रखने सहयोग करे।
सफ़ाई नायक राम रूप यादव व नरेश मौजूद रहे।
