EtawahToday

इटावा – अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना की ओर से सरिता भदौरिया के दोबारा विधायक बनने पर अभिनंदन।

इटावा राजनीति सामाजिक कार्य

इटावा – अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना की ओर से सरिता भदौरिया के दोबारा विधायक बनने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरिता भदौरिया ने कहा कि आप लोगों द्वारा दिये गए सम्मान और सहयोग को मैं हमेशा याद रखूंगी। साथ ही इटावा की जनता के स्नेह के बदले 5 साल उनकी सेवा का प्रयास रहेगा। सभी वीरांगना समाज की अन्य महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अत्याचारों के विरुद्ध आवाज उठाने में अपनी जिम्मेदारी निभाये।

महासभा की प्रदेश अध्यक्ष स्मृति सिंह ने विधायक का पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट कर स्वागत किया। साथ ही संगठन को सदैव सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए उनकी सहमति लेकर विधायक को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का संरक्षक बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *