इटावा:- तीन दिन से लापता महिला की निर्ममतापूर्वक हत्या
भर्थना इलाके के कुँआरा गॉव की घटना
जिस घर में महिला का शव मिला उसी घर की लड़की को मृतक महिला का बेटा 3 महीने पहले लेकर चला गया था
बाद में गांव के लोगो ने लड़के लड़की को बुलाकर दोनों पक्षो में समझौता करा दिया था
महिला के शरीर को गर्म पानी डाल कर जलाया गया, शव पर बड़े बड़े निशान दिख रहे है
शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए, पुलिस मामले की जांच में जुटी।