इटावा – पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने ओजोन परत की जरूरत को सबके सामने रखा। पोस्टर बनाकर ओजोन संरक्षण की बात कही और सभी से ग्लोबल वार्मिंग न बढ़ने देने के लिए पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की अपील की। प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव ने बच्चों को लैपटॉप पर वीडियो व चित्र दिखा कर ओजोन लेयर की जानकारी दी।
मानिकपुर ग्वालियर हाइवे स्थित पानकुंवर इंटरनेशल स्कूल में गुरुवार को ओजोन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रबंधक कैलाश चन्द्र यादव ने कहा कि वैज्ञानिक मानते हैं कि ओजोन परत के बिना पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। ओजोन परत के सुरक्षित ना होने से लोगों, पौधों और पशुओं के जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। यहां तक कि पानी के नीचे का जीवन भी ओजोन की कमी के कारण नष्ट हो जाएगा। ओज़ोन परत कमी से प्राकृतिक संतुलन बिगड़ता है, सर्दियों की तुलना में अधिक गर्मी होती है, सर्दियां अनियमित रूप से आती हैं और हिमखंड गलना शुरू हो जाते हैं। इसके अलावा ओज़ोन परत की कमी स्वास्थ्य और प्रकृति के लिए खतरा है। इसलिए हम सभी को ओजोन बचाने के लिए आगे आना पड़ेगा। इस दौरान बच्चों ने पोस्टर , निबन्ध, स्लोगन आदि लिखकर ओजोन परत संरक्षण के लिए सभी को जागरूक किया। इस मौके पर विद्यालय परिवार मौजूद रहा।
