इटावा – आज राज्य स्वायत्त शासन कर्मचारी परिषद, उ0 प्र0 प्रान्तीय अध्यक्ष कुशलपाल सिंह के निर्देश पर नगर पालिका परिषद इटावा के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की वेतन वृद्धि एंव मृतक आश्रित कर्मचारियों के आश्रितों को तृतीय श्रेणी लिपिक पद पर नियुक्ति को लेकर विगत कई सप्ताहों से जारी गतिरोध आज अध्यक्ष नगर पालिका परिषद इटावा के प्रतिनिधि श्री फुरकान अहमद एंव अधिशाषी अधिकारी श्री विनय कुमार मणि त्रिपाठी के बीच,सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई ।
बातचीत में सहमति बनी दोनों मांगो पर पालिका प्रशासन द्वारा लिखित सहमति कर्मचारी संघ को दी गई । इस पर कर्मचारी संघ ने भी अपनी सहमति प्रदान करते हुए 31अगस्त 2021 को प्रस्तावित धरना स्थगित करने की घोषणा की ।
वार्ता में कर्मचारी संघ की तरफ से अध्यक्ष श्री राजीव यादव, महामंत्री सुनील वर्मा, अनिल वाजपेई,कलीम इलाही, आनंद शुक्ला,आकाश प्रताप सिंह, रजनीश राठौर, सतेंद्र महेश्वरी, अतुल प्रजापति, प्रशांत अर्जुन, मंजीत कठेरिया, मनोज चक, चन्द्रभान यादव, देवेन्द्र पाल, रवि पटेल, रणधीर गोयल,गोपाल अवस्थी, निर्मल दुबे, समर कश्यप, नितिन यादव मौजूद रहें ।