इटावा – पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल ने आज बच्चों का स्वागत रोली चंदन कर और पुष्प भेंट कर किया। विदित हो कि कोरोना वायरस के कारण विगत 17 माह से विद्यालय बंद है ।
शासनादेश के बाद विद्यालयों को आज खोलने का निर्णय लिया गया । इसी क्रम में आज बच्चे विभिन्न विद्यालयों में अपना अध्ययन करने हेतु पहुंचे। पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल ने अपने बच्चों का स्वागत किया। बच्चों के अंदर विद्यालय आने का उत्साह दिखा।
अभिभावक भी उत्साहित दिखे। विद्यालय प्रबंधक और स्टाफ ने पूर्व से ही सारी तैयारियां कर रखी थी। इस अवसर पर प्रबंधक कैलाश यादव ने कहा कि हम ईश्वर से कामना करते हैं की कोरोना जैसी महामारी शीघ्र समाप्त हो तथा कभी कोई महामारी ना आए और बच्चों का शिक्षण कार्य अनवरत बिना किसी रूकावट के चलता रहे।
उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की और अध्यापकों को कहा कि 17 महीने के उपरांत बच्चे विद्यालय आए हैं तो उन पर विशेष ध्यान देकर उनकी देखरेख करने की आवश्यकता है।