इटावा – चम्बल फाउंडेशन और आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग ने सयुक्त प्रयास से बाढ़ से प्रभावित इलाके महेवा के चिन्डोली गांव में लगाया चिकित्सा शिविर। शिविर में आये ग्राम वासियो को राहत पहुचाई गई। बाढ़ से प्रभावित इलाके के बच्चो को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये स्वर्ण प्राशन प्रदान किया गया।
चिकित्सा शिविर में आये चिकित्सक डॉ पूनम गौर, डॉ लोकेश कुमार , डॉ कमल कुशवाह ने लोगो को बीमारियों से बचने के लिये परामर्श प्रदान किया और औषधिया प्रदान की। चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉ कप्तान सिंह और चम्बल फाउंडेशन के संस्थापक शाह आलम ने किया।