इटावा –
जनपद पुलिस का मानवीय चेहरा, स्वयं की परवाह किए बगैर इटावा पुलिस द्वारा बाढ़ की विभीषिका में फंसे गरीबों एवं असहाय लोगों की सहायता करते हुए उन तक राशन एवं खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार चकरनगर क्षेत्र के थाना चकरनगर, सहसों, भरेह एवं बिठौली की पुलिस द्वारा पुलिस ड्यूटी के कर्तव्य करने के साथ-साथ चंबल एवं यमुना नदी द्वारा पैदा की गई बाढ़ की विभीषिका में फंसे हुए एवं बेघर हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है साथ ही पुलिस द्वारा उनके लिए भोजन, खाद्य सामग्री एवं अन्य सामान की व्यवस्था करते हुए लोगों को वितरण किया जा रहा है।