इटावा – यमुना नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर से बाढ़ का पानी शहरी इलाकों के पास पहुंचा। काली वाह मन्दिर के आसपास और धूमनपुरा इलाका पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। स्थानीय निवासी अपना सामान लेकर सड़को पर बैठे है। स्थानीय निवासियों ने बताया न तो प्रशासन का कोई कर्मचारी या अधिकारी उनका हालचाल लेने आया और न किसी तरह की कोई सहायता मिल रही है।
गाँव मे रहने वाले लोग महिलाये और बच्चे अपने घरों का सामना सिर पर उठा कर किसी तरह बाहर लेकर आ रहे है और फिलहाल सड़क के को किनारे अपना ठिकाना बनाया हुआ है। शमशान पूरी जलमग्न हो चुका है यहाँ तक सुमेर सिंह किला के मोड़ से श्मशान घाट जाने वाला रास्ता भी पूरी तरह जलमग्न हो चुका है।