इटावा 3 अगस्त 21 इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी इटावा की नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारणी सदस्य तथा उप समितियों के नामित पदाधिकारियों व सदस्यों का शपथ ग्रहण इं हरी किशोर तिवारी वॉइस पैर्ट्रेन रेडक्रॉस सोसाइटी, इटावा एवं प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष राज्य संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश,लखनऊ ने आर.एन.वर्मा “वाइस पैर्ट्रेन” रेडक्रास सोसाइटी, इटावा की गरिमा मयी उपस्थिति में चेयरमैन- डा० के के सक्सेना,वाइस चेयरमैन- नीरज शर्मा, कोषाध्यक्ष- विजय शंकर वर्मा, सचिव- हरीशंकर पटेल, कार्यकारिणी सदस्य- नूतन मिश्रा, संजय सक्सेना (सदस्य-वित्त समिति), प्रशांत दीक्षित (सदस्य-आपदा प्रबंध समिति), सुभाष चंद जैन, मोना गुप्ता,डाo आशीष दीक्षित (स्वास्थ समित) एवं स्वास्थ्य समिति के प्रभारी- भानु प्रताप सिंह, वित्त समिति के सदस्य- आनंद कुमार सरावाही, आपदा प्रबंध समिति के प्रभारी राजेश वर्मा, सदस्य शरद श्रीवास्तव आदि ने ली शपथ।
अतं मे इं हरी किशोर तिवारी वॉइस पैर्ट्रेन रेडक्रॉस सोसाइटी, इटावा एवं प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष राज्य संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश,लखनऊ ने सम्मानित आर.एन.वर्मा वाइस पैर्ट्रेन- रेडॅक्रास सोसाइटी ,इटावा ने अपने उद्बोधन सयुक्त रूप से कहा कि चेयरमैन डा०के.के सक्सेना एवं सचिव -हरिशंकर पटेल के सयुक्त नेतृत्व मे रेडक्रास ,इटावा ने कोवड 19 मे जोखिम भरे कार्य किये है ,हमें उम्मीद है कि तीसरी लहर में भी अत्तम नही अति उत्तम कार्य रेडक्रास ,इटावा करेगी। इस मौके पर लाइफ मैम्बर- मनोज तिवारी तथा तस्लीम, आदि उपस्थित रहे।
