इटावा – आज दिनांक 03-08-2021 को आगामी मोहर्रम, रक्षाबंधन एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान/ सभासद, S-10 व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित कर सभी को आगामी त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई साथ ही सभी उपस्थित व्यक्तियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तत्काल थाना पुलिस को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया।
