इटावा – राज्य स्वायत्त शासन कर्मचारी, परिषद उ0 प्र0 को मिली बड़ी सफलता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुशलपाल सिंह ( बुलंदशहर) के निर्देश पर नगर पालिका परिषद, इटावा के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों एवं मृतक आश्रित कर्मचारी की समस्याओं के सम्बन्ध में किये जा रहे आन्दोलन में पालिका अध्यक्ष श्रीमती नौसाबा खानम् एंव उनके प्रतिनिधि पूर्व चैयरमैन श्री फुरकान अहमद के मध्य हुयी वार्ता में परिषद की दोनों माँगो को 20 दिन में हल करने पर परिषद के प्रदेश महामंत्री राजीव यादव, क0 शि0 ( वेल0) एसो. के प्रदेश महामंत्री अरविंद धनगर, परिषद के उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, परिषद के संयुक्त मंत्री अनिल वाजपेई, एसो. के प्रा. प्रचार मंत्री आकाश प्रताप सिंह, प्रा. प्रचार मंत्री मुनेश यादव,कर्मचारी नेता कलीम ईलाही, रजनीश राठौर, मंजीत कठेरिया, सतेन्द्र महेश्वरी ने आम सहमति बनने पर खुशी जताई है ।
