इटावा – भरथना विधायक सावित्री कठेरिया ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से लखनऊ में की मुलाकात।
सावित्री कठेरिया ने विधानसभा के भरथना पाली बम्बा बाईपास सम्पर्क मार्ग सहित अन्य मार्गों के निर्माण कार्य हेतु (प्रस्ताव) पत्र देकर जल्द स्वीकृत करने का आग्रह किया।