इटावा – वृंदावन गार्डन के पास एक घर मे साँप निकलने से मचा हड़कंप। घर के मुखिया रोहित ने सांप निकलने की सूचना वन विभाग को दी।
सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ पहुंचे सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के सचिव वन्य जीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने सांप का सफल रेस्क्यू कर उसको पकड़ लिया और पकड़ने के बाद अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर साँप को उसके प्राकृतिक वास में छोड़ दिया।
संजीव चौहान ने बताया यह साँप रेट स्नेक है जिसकी लंबाई लगभग 6 फुट आंकी जा रही है। वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान लंबे समय वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण का काम कर रहे है।
किसी भी वन्यजीव के शहरी क्षेत्र में आने पर लोगों की सूचना पर निःशुल्क रेस्क्यू कर वन्यजीव को उसके प्राकृतिक वास में छोड़ कर उनका संरक्षण कर रहे है।