इटावा – पानकुंवर इंटरनैशनल स्कूल में गुरु पूर्णिमा का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास एवं सादगी के साथ मनाया गया। स्कूल के प्रबंधक कैलाश यादव ने कहा कि एक गुरु ही है जो अपने शिष्य को गलत मार्ग से हटाकर सही रास्ते पर लाता है।
पौराणिक काल से संबंधित ऐसी बहुत सी कथाएं सुनने को मिलती है जिससे ये पता चलता है कि किसी भी व्यक्ति को महान बनाने में गुरु का विशेष योगदान रहा है।
इस दिन को मनाने के पीछे का एक कारण ये भी माना जाता है कि इस दिन महान गुरु महर्षि वेदव्यास जिन्होंने ब्रह्मसूत्र, महाभारत, श्रीमद्भागवत और अट्ठारह पुराण जैसे अद्भुत साहित्यों की रचना की उनका जन्म।हुआ था।
आज पानकुंवर स्कूल के शिक्षकों ने अपने गुरु श्री कैलाश चंद यादव प्रबंधक पानकुंवर स्कूल का विधि विधान से पूजन कर गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया ।
इस अवसर पर अखिलेश भदौरिया, मनीष यादव ,गौरव वर्मा ,गौरव यादव, राजकुमार, खुशी टंडन, असमा फातिमा , संगीता मलिक सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।