इटावा- आज दिनांक 21.07.2021 को ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था इसी क्रम में नौरंगाबाद चौराहे पर अपनी ड्यूटी पर तैनात रिकूट कां0 महेश प्रजापति को एक पर्स मिला जिसमें ₹1530 रखे थे ।
रिक्रूट कांस्टेबल द्वारा पर्स के वास्तविक स्वामी जीशान मोहम्मद निवासी साबित गंज थाना कोतवाली, इटावा को पर्स में रखे पहचान पत्र के माध्यम से तलाश कर पर्स सुपुर्द किया गया।
अपना पर्स पाकर जीशान मोहम्मद द्वारा कां0 महेश प्रजापति का धन्यवाद किया गया।