इटावा – कर्मचारी शिक्षक ( वेल.) एसो. उ0 प्र0 के प्रान्तीय अध्यक्ष राजीव यादव एंव प्रान्तीय महामंत्री अरविंद धनगर ने तहसीलदार सदर इटावा गजराज सिंह यादव एंव तहसीलदार जसवंतनगर श्री राम यादव के द्वारा कोरोना काल में दी जा रही सराहनीय सेवाओं के लिए कोरोना योद्धा के रूप में माल्यार्पण एंव प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया ।
इस अवसर पर एसो. के प्रांतीय कर्मचारी नेता रामकरन सिंह शाक्य, मनोज यादव, राकेश बाबू, मो0 इसरार(शिक्षक), मो0 असलम( शिक्षक), अनिल वाजपेई, कलीम ईलाही, आकाश प्रताप सिंह, मुनेश यादव, पवन त्रिपाठी, महेंद्र सिंह यादव, रनवीर सिंह ( फौजी ), रामविलास यादव, अशोक यादव ( शिक्षक), अभिषेक यादव ( शिक्षक), शिववीर सिंह यादव, लईक अहमद, मंजीत कठेरिया, इमरान अहमद, नितिन यादव, समर कश्यप, नीरज राजपूत, ललित तिवारी, योगेश कुमार ने भी दोनों अधिकारियों का सम्मान किया ।