इटावा – आज 21 जून सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह ने अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस लाइन में किया योगाभ्यास।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों को एक मंत्र “करो योग रहो निरोग” के बारे में समझा कर अपनी- अपनी दिनचर्या में योग को सम्मिलित कर अपने आप को स्वस्थ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
सभी थानों में मनाया गया योग दिवस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थानों पर थानाध्यक्ष/ थाना प्रभारीयों द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों के साथ योगाभ्यास कर उन्हें नियमित योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी दी गई।