इटावा – थाना बढ़पुरा क्षेत्रन्तर्गत ग्राम कामेत में हुई महिला की मृत्यु की घटना के घटनास्थल का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉक्टर श्री बृजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया निरीक्षण-
दिनांक 18-06-2021 को थाना बढ़पुरा क्षेत्रातंर्गत ग्राम कामेत में एक महिला की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई।
इस सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना बढ़पुरा पुलिस, फॉरेंसिंग टीम को मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मृतिका मोना पत्नी भूपेंद्र निवासी ग्राम कामेत थाना बढ़पुरा, इटावा के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 श्री बृजेश कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं जांच हेतु गठित की गई टीमों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
प्रकरण के संबंध में परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
