वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में इटावा पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत पैदल गस्त एवं संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति चेकिंग की गई ।
जिसमें संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्तियों को रोककर उनसे उनके वाहनों के कागजात चेक किए गए साथ ही बिना मास्क पहने अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई करते हुए चालान किए गए एवं अनलॉक प्रक्रिया के तहत निर्धारित समय सीमा सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक ही अपने जरूरी कार्य समाप्त कर लेने हेतु तथा कोरोना महामारी से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।