थाना जसवंतनगर क्षेत्रन्तर्गत नगला राठौर स्थित कुएं में 16 वर्षीय किशोर के मिले शव के घटनास्थल का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉक्टर श्री बृजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया निरीक्षण।
आज दिनांक 13-06-2021 को थाना जसवंतनगर क्षेत्रातंर्गत एक सूचना प्राप्त हुई कि नगला राठौर स्थित कुएं में एक किशोर का शव मिला है।
इस सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना जसवंतनगर पुलिस, फॉरेंसिंग टीम तथा सर्विलांस टीम को मौके पर रवाना किया गया , शव की शिनाख्त कुश पुत्र अजय कश्यप निवासी मोहल्ला लोहा मंडी कस्बा व थाना जसवंतनगर के रूप में हुई ।
तत्पश्चात स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉक्टर श्री बृजेश कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं जांच हेतु गठित की गई टीमों को शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।