इटावा – मामला इटावा जनपद के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र का है।
27 वर्षीय युवक होली खेलकर लोकासई नहर में नहाने के लिए चला गया जहाँ नहर में डूबने से उसकी मौत हो गयी।
इस घटना की जानकारी के बाद घटना शटल पर पहुंची पुलिस ने वहां के स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर में ढूंढने की कोशिश शुरू कर दी ।
होली मनाने के बाद नहर में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से युवक को शव को नहर में ढूंढने में जुटी है।
इस घटना से उनके पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है । मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा होली खेलने के बाद नहर पर नहाने के चला गया था जहाँ पर उसकी नहर में डूबने से मौत हो गयी है ।
पुलिस लगातार लाश को ढूंढने में लगी हुयी है लेकिन डूबने वाले युबक का शव बरामद नहीं हुआ है । डूबने वाल युवक का नाम विनीत राजन बताया जा रहा है।
युवक की अजीत नगर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के निवासी डोरीलाल राजन के पुत्र के रूप में पहचान हुयी है ।