[ad_1]
इटावा – रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन उनके शस्त्र के लाइसेंस को निलंबित करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इस क्रम में 72 लोगों के असलहों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। इनमें आपराधिक छवि व राजनैतिक दलों से जुड़े कई लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने अभी और ऐसे लोगों को चिन्हित करने का अभियान चला रखा है।
उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर पुलिस ने ऐसे लोगों के असलहों के लाइसेंस निलंबित करने शुरू कर दिए हैं, जिनके खिलाफ कोई मामला दर्ज है या जिन लोगों से चुनाव में गड़बड़ी फैलने की आशंका है। पुलिस मुकदमों में आरोपित ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार रिपोर्ट भेज रही है।
पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसएसपी आकाश तोमर ने लाइसेंसी शस्त्रों के जांच के आदेश मातहतों को दिए हैं। यह भी निर्देश दिए हैं कि जिनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं, उन लाइसेंस धारकों की अलग सूची बनाई जाए। पुलिस की जांच के दौरान फिलहाल 72 ऐसे लोगों के पास शस्त्र के लाइसेंस पाए गए हैं, जिनके खिलाफ कोई न कोई मुकदमा दर्ज है।
[ad_2]