[ad_1]
इटावा – मुलायम सिंह का सैफई ब्लॉक हुआ अनारक्षित, बदले हालात में यादव परिवार की दावेदारी पर सवाल।
पंचायत चुनाव में यूपी सरकार की ओर से किए गए फेरबदल के बाद आए हाईकोर्ट के आदेश पर 2015 को आधार मानकर चक्रानुक्रम आरक्षण प्रक्रिया के तहत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के सैफई ब्लॉक की सीट अनारक्षित की श्रेणी में आ गई है। अब उनके परिवार का सदस्य दावेदारी कर सकेगा। इससे पहले दो मार्च को घोषित हुए आरक्षण में यह सीट अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित कर दी गई थी।
[ad_2]