इटावा – विश्व जैन संगठन ने पक्षियों को गर्मी से बचाने के लिये चलाया अभियानविश्व गौरेया दिवस के अवसर पर भीषण गर्मी में पक्षियों को बचाने के विश्व जैन संगठन ने ‘मेरे अँगना आएगी चिड़िया फुदक-फुदक’ नामक मुहिम शुरू की है। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर को उनके कार्यालय पर विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन बेटू के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने उन्हें जैन पटका पहनाकर, पक्षियों के पानी पीने के लिये मिट्टी का जलपात्र सहित जागरूकता पत्र भेंट किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कहा इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है इस गर्मी में सबसे ज्यादा शामत बेजुबान पक्षियों की आ रही है इसलिये उन्होंने जनपद के सभी थानों एवं चौकीयो सहित सार्वजनिक स्थानों पर मिट्टी के जलपात्र भरकर रखने का आदेश दिये। संगठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन बेटू ने आम जनमानस से आव्हान किया कि वे अपने घरों की छत पर बगीचों आदि में मिट्टी का जलपात्र अवश्य भरकर रखे जिससे पक्षियों के जीवन के लिये जल का प्रबन्ध हो सके वह गर्मी में प्यास से मरे नही, उन्होंने कहा विश्व जैन संगठन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी घरो-घरो पर जाकर निःशुल्क जलपात्र भेंट करेगा। क्योकि गाँवो में तो आज भी पक्षियों और गौरेया को प्यास बुझाने के लिये पानी मिल जाता है लेकिन शहरों में पानी उपलब्ध न होने से गौरेया समेत तमाम पक्षियों की म्रत्यु हो जाती है इसलिये संगठन हर वर्ष गर्मियों में घरों की छत पर मिट्टी के सकोरो में पानी भर के रखने के लिये जागरूकता अभियान चलाता है। इस दौरान संगठन के कोषाध्यक्ष मनोज जैन एलआईसी, सुनील जैन(कोरियर), आदित्य जैन सेतू, व्यापार मण्डल के शहर अध्यक्ष आलोक दीक्षित समाजसेवी अभिषेक कठेरिया सहित प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
