[ad_1]
इटावा – बकेवर में ग्राम नगलाबनी के सामने बनी पानी की टंकी की मोटर फुंकने से दो वार्डों में पेयजल आपूर्ति ?
इटावा – बकेबर। ग्राम नगला के सामने बनी पानी की टंकी का सबमर्सिबल पंप चार दिनों से फुंका पड़ा है। इससे आदर्श नगर उत्तरी व आदर्श नगर दक्षिणी की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। टंकी में पानी न भर पाने के कारण लोगों के घरों तक पानी नहीं आ रहा है। लोग पेयजल के लिए हैंडपंपों व लोगों के घरों में लगे निजी सबमर्सिबल पंपों के सहारे हैं।
आदर्श नगर निवासी सुरेश कुमार, रामरतन, सजीव कुमार, सुल्तान सिंह, रांमनाथ, विद्याराम ने बताया कि पानी की टंकी की मोटर कई दिनों से फुंकी है जिसके कारण पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। लोगों ने जल आपूर्ति शीघ्र दुरस्त कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में नगर पंचायत बकेवर के ईओ अजय कुमार ने बताया कि जल्द ही मोटर को सही कराया जा रहा है, सोमवार तक पेय जलापूर्ति दुरुस्त करने का प्रयास जारी है।
गोशाला के पशुओं को नहीं मिल पा रहा पानी
बकेवर। पानी की टंकी जहां बनी है उसी जगह जलकल परिसर में नगर पंचायत की गोशाला बनी है जिसमें करीब एक सैकड़ा गौवंश हैं। पानी की टंकी की मोटर फुंकने से गौशाला में मौजूद गौवंशों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। नगर पंचायत के ईओ अजय कुमार ने बताया कि पशुओं के लिए नगर पंचायत के टैंकरों से पानी अन्य नलकूप से भरवा कर मंगाकर पिलाया जा रहा है।
बकेबर। ग्राम नगला के सामने बनी पानी की टंकी का सबमर्सिबल पंप चार दिनों से फुंका पड़ा है। इससे आदर्श नगर उत्तरी व आदर्श नगर दक्षिणी की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। टंकी में पानी न भर पाने के कारण लोगों के घरों तक पानी नहीं आ रहा है। लोग पेयजल के लिए हैंडपंपों व लोगों के घरों में लगे निजी सबमर्सिबल पंपों के सहारे हैं।
आदर्श नगर निवासी सुरेश कुमार, रामरतन, सजीव कुमार, सुल्तान सिंह, रांमनाथ, विद्याराम ने बताया कि पानी की टंकी की मोटर कई दिनों से फुंकी है जिसके कारण पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। लोगों ने जल आपूर्ति शीघ्र दुरस्त कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में नगर पंचायत बकेवर के ईओ अजय कुमार ने बताया कि जल्द ही मोटर को सही कराया जा रहा है, सोमवार तक पेय जलापूर्ति दुरुस्त करने का प्रयास जारी है।
[ad_2]