इटावा में शिक्षक पति और पत्नी को थर्ड डिग्री देने का मामला
इटावा फ्रेंड्स कॉलोनी थाने के अंदर सोमवार रात शिक्षक की पत्नी की पिटाई का मामला तूल पकड़ने लगा है। गुरुवार को सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने अपर मुख्य सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक से मामले की शिकायत की। सांसद का कहना है कि पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पता चला कि शिक्षक की पत्नी संगीता को थाने में पीटने के बाद महिला सिपाही के जूतों पर जबरन नाक रगड़वाई गई।
[quads id=2]