इटावा। जीआईसी ग्राउंड पर ईसीए (इटावा क्रिकेट ऐसोसिएशन) द्वारा आयोजित स्वर्गीय मो. जाहिद राईन स्मृति क्रिकेट कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एकता क्लब इटावा ने मैनपुरी को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल खेलना सुनिश्चित कर लिया। मैनपुरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवरों में 140 रनों पर अपने सभी विकेट खो दिए।
इसमें अमनदीप यादव ने 47 व इरफान ने 20 रन जोड़े जबकि इटावा के गेंदबाज प्रबल कुमार ने तीन और मुकुल व नागर ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में एकता क्लब इटावा के सलामी बल्लेबाज इरशाद मेव व हर्ष त्यागी ने सात ओवरों में 67 रन जोड़ते हुए चार विकेट के नुकसान पर महज 13 ओवरों में टीम को विजयी बना दिया। इस जीत में अंकुर मलिक ने 38, इरशाद मेव ने चार छक्कों के साथ 37, हर्ष ने 21 व रितुराज ने नाबाद 20 रन बनाए।
मैनपुरी के गेंदबाज मदन चौहान ने दो विकेट लिए। मैच में अंपायरिंग सलीम हुसैन व एच अब्बास ने, स्कोरिंग राहुल ने व कमेंट्री शफीक खान व गुलजार अहमद ने की। ईसीए अध्यक्ष सर्वेश चौहान व राशिद राईन ने इटावा के प्रबल कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। इस दौरान टूर्नामेंट संयोजक जावेद अख्तर, सोनू बशीर, नसीम राईन, जमीर अंसारी, जिमी मेव, हसीन खान, जीतू यादव आदि व कई खेलप्रमी मौजूद रहे। जावेद अख्तर ने बताया कि मंगलवार को पहला सेमीफाइनल एकता क्लब इटावा और आगरा के बीच 11 बजे से खेला जाएगा।