जनपद इटावा- Total TV के पत्रकार प्रदीप दीक्षित ऊर्फ रानू की कल रात्रि करीब 10:30 नुमाइस के बाहर बनी दुकानों के बाहर बेगन-R गाडी ख़डी की थी,
लेकिन जब सुबह देखा तो
गाडी वहाँ खड़ी ही नहीं थी।
इस घटना की सूचना प्रदीप दीक्षित ने एसओ सिविल लाइन अंजन कुमार को दी.
जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है. और आस पास लगे सीसीटीव फुटेज के माध्यम से जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिस कर रही है कि चोर गाड़ी को किस तरफ से चुराकर गए हैं. एक ओर भिंड का रास्ता जाता है दूसरा नुमाइश चौराहे की ओर।
प्रदीप दीक्षित की गाडी का न०::UP.80: AL 1089 है. किसी को अगर ये कार कहीं दिखे तो कृपया सूचित करने का कष्ट करें।
गाड़ी की सूचना देने वाले को 2000 रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा व उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा।
Total TV पत्रकार
प्रदीप दीक्षित रानू
Mo:7900700000
9412186945
7017567271