इटावा- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार ही घुस और करप्शन को रोकने की बात करती हो लेकिन जिसका जीता जागता उदाहरण इकदिल कस्बे में देखने को मिलता है जहां पर 400 साल पुरानी एक दरगाह बनी हुई है जिस पर एक महिला अतिक्रमण करके रह रही है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने मोटी रकम लेकर फर्जी तरीके से उसका कनेक्शन कर दिया है। वह मोहल्ला ढेर में रहती है और बिजली का कनेक्शन सड़क बाजार के नाम पर रजिस्टर्ड है। जब हमने इस संबंध में इकदिल की बिजली अधिकारियों से बात की तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।जब हमने ज्यादा जांच पड़ताल की तो सामने निकल कर आया है कि उस महिला पर 15 हजार से अधिक का बकाया है। अब सवाल यह उठता है बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के ऊपर आखिर क्यों बढ़ावा दे रहे हैं घूस और करप्शन को,,,,, इकदिल बिजली के अधिकारी,, सवाल उठता है इटावा की जिलाधिकारी श्रुति सिंह पर भी आखिर क्यों इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आखिर क्यों योगी सरकार के फरमान को नकारते हुई दिखाई दे रहे हैं इकदिल के बिजली विभाग के अधिकारी।
