इटावा। सरकार के द्वारा लागू किये गए कृषि संशोधन बिल को लेकर पूरे देश का किसान गुस्से में है और दिल्ली को घेरने की तैयारी में जुटा हुआ है किसान और सरकार के बीच बिल को बापसी को लेकर पिछले कई दिनों से तकरार चल रही है इसी आंदोलन के बीच कई किसान अपनी आखिरी सांस वहां पर लेकर अंतिम यात्रा पर निकल गए है। इसी आंदोलन के दौरान किसानों को होने वाली समस्याओं को समझते हुए उत्तरप्रदेश की समाजवादी पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में यूपी के हर जनपद से किसानों के लिए खाद सामग्री को इक्क्ठा कर किसानों के पास तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में इटावा सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने खाद सामग्री से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर किसानों के आंदोलन स्थल के लिए रवाना किया है।
सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि देश मे केंद्र की बीजेपी सरकार के द्वारा जो कृषि संशोधन बिल लागू किया गया है। उस बिल को बापिस लेने की मांग को लेकर देशभर का किसान दिल्ली को घेरने की तैयारी में जुट गया पिछले कई दिनों के इस आंदोलन के दौरान कई किसानों की मौत हो चुकी है। किसानों के आंदोलन में समाजवादी पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है। इसीलिए हम लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हर जगह से खाद सामग्री को निजी वाहनों के जरिये किसानों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। इसी क्रम में आज इटावा समाजवादी पार्टी कार्यालय से खाद सामग्री से भरे हुए ट्रक को हरी झंडी दिखाकर किसानों के आन्दोलन स्थल तक के लिए रवाना किया गया है।