इटावा- विकास भवन में कोषागार विभाग इटावा द्वारा पेंशनर दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में जनपद के पेंशनरों की कई समस्याएं सुनी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक व वरिष्ठ कोषागार अधिकारी ब्रजेश कुमार गोस्वामी ने कहा कि,आपकी सभी समस्याओ को हम जिलाधिकारी महोदया से अवश्य ही अवगत कराएंगे। सहायक कोषाधिकारी व पेंशन विभाग के प्रमुख आशुतोष भट्टाचार्य ने कहा कि, यदि आपकी कोई समस्या हो तो मुझे अवश्य बताये लेकिन हमे आप सभी हमे कुछ समय भी अवश्य दीजिये जिससे कि हम आपका कार्य भी समय से पूर्ण कर सके और किसी भी त्रुटि की पुरावृत्ति भी पुनः न हो। सभागार में मौजूद डीपीआरओ ने सभी कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि, कोई भी सरकारी कर्मचारी पेंशनरों से अपने आपको अलग न समझे क्यों कि, आपको भी इसी जगह एक दिन आना है। हमे चाहिये कि हम सभी पेंशनर को उनका पूरा सम्मान दें । जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने कहा कि, याद रहे कि,जो आज सेवा में है वे ही कल सेवानिवृत्त भी होंगे । यदि हमारे विभाग की कोई समस्याएं हो तो आप लोग कृपया हमे अवश्य बताये हम आपकी समस्या का पूरा हल करेंगे । जिला बेसिक शिक्षा विभाग से पधारे वित्त लेखाधिकारी आशुतोष ने कहा कि, आप जो भी पेंशनर है हमे 15 दिन के समयांतराल में अवश्य अवगत कराएं जिनका भी पुनरीक्षण लम्बित है उसका निराकरण किया जायेगा । विभिन्न वक्ताओं के क्रम में जिला गवर्नमेंट सिविल पेंशनर एसोसिएशन इटावा के जिलाध्यक्ष व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ब्रजानन्द शर्मा ने कहा कि, आज इस पेंशनर दिवस पर में यही कहूंगा कि पेंशन की समस्याओं को हल करने के लिये शासन द्वारा हर विभाग में अलग से एक विशेष बाबू की व्यवस्था भी होनी चाहिये क्यों कि अक्सर हमारे कागज पता ही नही कहा अटक जाते है जिसका हमे पता नही चलता है। हम सब भी वरिष्ठ नागरिक है हमे भी सभी सुविधाएं मिलनी ही चाहिये । आज पेंशनर दिवस पर किस विभाग से कितने अधिकारी या कर्मचारी सभागार में उपस्थित है यह भी जानकारी हम सभी पेंशनर को पेंशनर दिवस पर होनी ही चाहिये ।
मेरा निवेदन है कि, प्रत्येक पेंशनर को जीवित प्रमाण पत्र समय से भरना चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि,बैंको से समय से मेसेज नही आता है, बैंको में लगी लाइने बहुत लम्बी होती है लाइनों का ठीक से पालन भी नहीं होता है। पुनरीक्षित वेतनमान के कई मामले भी लम्बित है। जिलाधिकारी की तरफ से समस्या समाधान को लेकर हम पेंशनरों की कोई मासिक बैठक भी कभी आयोजित नही होती है। आज बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी पेंशनर दिवस की इस बैठक में उपस्थित नही हुआ इस पर उन्होंने नाराजगी भी व्यक्त की। उन्होंने वरिष्ठ कोषधिकारी को अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन भी सौंपा । वन विभाग पेंशनर कल्याण संघ से आनन्द नारायन दुबे ने कहा कि, कोरोना काल मे हम पेंशनर की अभी समस्याएं सुनने व समय से निराकरण करने के लिये में वरिष्ठ कोषाधिकारी का विशेष आभार भी व्यक्त करता हूँ। हम पेंशनर को कोषागार से कोई भी परेशानी कभी नही होती है। मै यह कहना चाहूंगा कि जो भी अधिकारी है वे भी किसी एक दिन अवश्य ही रिटायर होंगे अतः उन सभी को हम सभी पेंशनर का सहयोग अवश्य ही करना चाहिये। प्राथमिक शिक्षक कल्याण संघ के प्रतिनिधि चन्द्र प्रकाश शाक्य ने कहा कि, ट्रेजरी में हमारी सभी समस्याएं सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सुनी जाती है व उनका निराकरण भी होता है। लेकिन जिनका पेंशन पुनरीक्षण 2016 से नही हुआ है कृपया वह भी अवश्य पूर्ण किया जाये । डिप्लोमा इंजीनियर संघ से जुड़े सेवानिवृत इं शिवराज सिंह ने कहा कि, सिचाई विभाग से सम्बंधित हमारी कुछ समस्याएं है जिसमे हमारे एक साथी का 1991 से 98 का एरियर अभी तक नही बन सका है। गवर्नमेंट पेंशनर महासंघ के अध्य्क्ष साधौ सिंह ने भी अपने साथियों की समस्याएं रखी। कार्यक्रम संचालक अरविंद धनगर के आवाह्न पर पेंशनर दिवस के अवसर पर इस वर्ष दिवंगत हुये अपने पेंशनर साथियो की आत्मा की शांति के लिऐ दो मिनट का मौन भी रखा गया। आज इस बैठक का अयोजन कोषागार इटावा द्वारा किया गया। मंच का सफल संचालन एकाउंटेंट कोषागार अरविंद धनगर ने किया।
