इटावा । कस्बा ऊसराहार के अंतर्गत एस ए एन इंटर कॉलेज महावीर नगर ऊसराहार में विद्यालय के बच्चों से मार्कशीट देने के बदले लिए जा रहे हैं पैसे । कस्बा उसराहार के रहने वाले सुधीर कुमार ने बताया कि, उनके दो बच्चे उसी स्कूल में पढ़ रहे हैं किसी काम के लिए बच्चों को मार्कशीट की आवश्यकता पड़ी तो सुधीर कुमार उक्त कॉलेज में मार्कशीट लेने पहुंचे जहां स्कूल के टीचर वीरेंद्र सिंह और लाल सिंह ने मार्कशीट के बदले पैसों की मांग रखी । पैसे ना देने पर मार्कशीट भी नहीं दी इस पर सुधीर कुमार ने उप जिलाधिकारी से शिकायत की इस पर उपजिला अधिकारी ने कॉलेज फोन करके बात की तो कॉलेज के टीचर ने कहा आप कल विद्यालय भेज देना हम मार्कशीट दे देंगे । इस पर सुधीर कुमार का कहना है ये शिक्षक यह कह रहे हैं कि, हम अन्य बच्चों से ₹500 प्रति मार्कशीट लेते है आपसे कुछ कम ले लेंगे। अब सवाल यह उठता है कि, इन शिक्षा के मंदिरों में यह किस तरह की अघोषित लूट है जो कि बेहद निंदनीय है। जिला प्रशासन को इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए ।
