इटावा- शरीर से लाचार होने के वावजूद भी शहर के अंबेडकर चौराहा के पास ही सिविल लाइन्स रोड पर मेहनत कर अपनी मिठाई समोसे गुझिया की दुकान चलाने वाले दोनों पैरों से दिव्यांग व्यवसाई शेखर जैन ने
जनपद के छात्र छात्राओं के लिये समोसे पर छूट का एक ऑफर दिया है जिसमे उन्होंने कहा है कि, किसी भी विद्यालय के छात्र छात्राये अपने विद्यालय का परिचय पत्र दिखा कर उनकी दुकान पर समोसा लेने पर प्रति समोसा 1 ₹ की छूट का लाभ लेकर 5 ₹ का समोसा 4 ₹ में ही प्राप्त कर सकते है। कोरोना काल मे छात्र छात्राओं के लिये मेरी तरफ से यह विशेष छूट होगी ।
