इटावा- राहतपुरा निवासी रंजीत की हत्या का इटावा पुलिस ने किया खुलासा इटावा इटावा पुलिस November 30, 2020December 17, 2020Etawah TodayLeave a Comment on इटावा- राहतपुरा निवासी रंजीत की हत्या का इटावा पुलिस ने किया खुलासा इटावा- 7 नवंबर की रात को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राहतपुरा निवासी रंजीत की हत्या का इटावा पुलिस ने किया खुलासा। हत्या आरोपी सोनू को पुलिस ने किया गिरफ्तार। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पैसों के लेनदेन के विवाद में कई गई थी हत्या।