इटावा- मानिकपुर ग्वालियर हाइवे स्थित पान कुंवर इंटर नेशनल स्कूल में जोर शोर से पौधरोपण किया जा रहा है। यहां प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाकर उनकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया जा रहा है। सोमवार को होम्योपैथी चिकित्सक व पर्यावरण प्रेमी डा आशीष दीक्षित और रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव आकाशदीप जैन ने स्कूल परिसर में कई पौधे रोपे। साथ ही उन्होने परिसर का भ्रमण किया और स्कूल के कार्यों की सराहना की।
पौधारोपण करते हुए डॉ आशीष दीक्षित ने कहा कि मानव के लिए पेड़ पौधे प्रकृति की अमूल्य देन हैं। हमें इस उपहार का सम्मान करना चाहिए और हर तरीके से सुरक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जंगल लगातार सिकुड़तें जा रहे हैं। हालात अब ये हो गए हैं कि प्रदेश की सात प्रतिशत से भी कम भूमि पर पेड़ पौधे रह गए हैं। हमें यह समझना होगा कि अगर पेड़ रहेंगे तो ही यह संसार रहेगा। आकाशदीप जैन ने कहा कि पौधारोपण के बाद उन्हें बचाना बड़ी चुनौती होती है। प्रदेश में वन्य क्षेत्र घटने का मुख्य कारण शहरों का विस्तार है। छोटे शहर अब बड़े हो रहे हैं और गांव कस्बों में बदल रहे है।
