इटावा विकास भवन को स्वच्छ बनाने और अच्छा दिखने के लिए भी कुछ अच्छे प्रयास किए गए है । इसी क्रम में विकास भवन के सभी शौचालयों का नवीनीकरण, विकास भवन की छत की मरम्मत, जिला स्तर के अधिकारियों के कमरों का आधुनीकीकरण व मीटिंग हॉल को पूरी तरह से सुसज्जित व और वातानुकूलित किया गया है, नये फर्नीचर के साथ विजिटर्स हॉल बनाया गया है । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल की स्थापना के साथ ही भवन परिसर में आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए शेड भी रखा गया है एवं अब से विकास भवन पूरी तरह से सीसीटीवी की निगरानी में है। नये प्रवेश द्वार के साथ ही विकास भवन से संबंधित विभागों द्वारा दिए गए कमरे के किराए से प्राप्त धन के स्रोत व ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दिये गये रखरखाव कोष से भवन को सुंदर व सुसज्जित बनाया गया है।
