इटावा – इन्स्पेक्टर प्रमोद कुमार शुक्ल की निगरानी में की गई छापेमारी के दौरान पकड़ी गई अवैध पटाखा फैक्ट्री में बरामद हुए पटाखों और मौके से पकड़े गये लोगो को छुड़वाने और बचाने की सेटिंग के खुलासे से बचने के लिए पुलिस ने थाना परिसर में कवरेज के लिए पहुंचे मीडियाकर्मी के साथ बदतमीजी कर उसका कैमरा बन्द करवाया थाने में पटाखों के बंदरबांट की तस्वीर कैमरे में हुई कैद,
पुलिस ने छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से अनुज और राजपाल नाम के दो लोगो को हिरासत में लिया,
मौके से थाना पुलिस को लाखों रुपये की कीमत के अवैध पटाखे भी बरामद हुए, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी का मामला।