इटावा – कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री चौराहे पर ड्यूटी कर रहे सब इंस्पेक्टर आईडी सिंह व ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल गुड्डू सिंह चंदेल शास्त्री चौराह पर अपनी ड्यूटी पर मुश्तैद थे तभी उन्हें सड़क से एक महिला का पर्स मिला जिसे चेक करने पर पर्स में 10000 रुपये की नकदी व ज्वेलरी के साथ पर्स में वी मार्ट का बिल मिला,जिसपर अंकित मोबाईल नंबर पर कॉल करके ट्रैफिक पुलिस ने महिला को शास्त्री चौराहा बुलाकर उनसे पूछताछ करके व पर्स उनका ही होने की तजदीक करने के बाद नगदी व सामान समेत पर्स महिला को सुपुर्द कर दिया, महिला को सामान सहित पर्स लौटकर पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल कायम की जिसकी लोगों ने खूब प्रसंसा की।