इटावा – कोरोना कर्मवीर के रूप में डिप्टी एसपी श्री.संजीव सिन्हा का वरिष्ठ युवा समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री ने अपनी टीम के साथ किया सम्मान, देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की धरती में तैनात जनलोकप्रिय,कर्मठ,मिलनसार,सर्वसमाज को सम्मान देने वाले,समाज के अंतिम छोड़ में खड़े व्यक्ति को भी कानून व्यवस्था की मुख्यधारा से जोड़ने वाले,ईमानदार छवि के चर्चित डिप्टी एसपी श्री.संजीव सिंन्हा जी से वरिष्ठ समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री ने अपनी टीम के साथ पहुचकर शिष्टाचार भेंटकर उनको बुके व प्रतीक चिन्ह देकर कोरोना कर्मवीर के रूप में उनका जोरदार स्वागत व सम्मान किया,वही चर्चित डिप्टी एसपी श्री.संजीव सिंन्हा जी ने वरिष्ठ युवा समाजसेवी श्री.राहुल अग्निहोत्री से बहुत लम्बी चर्चा करते हुए जनपद कानपुर देहात के हाल चाल पूछे,आप सभी को पुनः एक बार बताते चल रहे है डिप्टी एसपी श्री.संजीव सिन्हा जी की कार्यशैली किसी भी व्यक्ति से छुपी नही है,उन्होंने कहा कानपुर देहात के लोगो ने जो प्यार व सम्मान दिया उसको जीवन मे कभी भूल नही सकता हूँ।साथ मे मौजूद रहे वरिष्ठ समाजसेवी प्रशान्त यादव,वरिष्ठ युवा समाजसेवी सोनू कुशवाहा,वरिष्ठ समाजसेवी हरिओम शुक्ला,वरिष्ठ समाजसेवी मनीष अग्निहोत्री
