इटावा – बच्चों को मानक विहीन ड्रेस दिये जाने पर भड़के जिलाधिकारी जे बी सिंह।
तत्काल ड्रेस वितरण पर रोक लगाकर मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजा गणपति आर की अध्यक्षता में जांच समिति बनाकर जांच शुरू की। सोमवार को एसडीएम सदर सिद्धार्थ शिकायत मिलने पर अपनी टीम के साथ जब पांच गांवों अहेरीपुर निवाड़ी खुर्द के उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रथम व प्राथमिक विद्यालय द्वितीय सहित निवाड़ी कलां के प्राथमिक विद्यालय में जांच करने पहुंचे तो जांच में पाया गया कि, ड्रेस को वापस कर दिया गया व नई ड्रेस अभी नही खरीदी गई है। एसडीएम सिद्धार्थ ने सख्त निर्देश देकर कहा कि किसी भी दशा में मानक विहीन ड्रेस का वितरण नही किया जायेगा। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जांच के समय नायब तहसीलदार भर्थना विशाल सिंह यादव सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह संकुल प्रभारी ब्रजेन्द्र सिंह मनीषा ,सर्वेश वर्मा मौजूद रहे।