मृतका के परिजनों व रिस्तेदारों ने लगाया दहेज प्रताड़ना करने का आरोप,बोले एक मोटरसाइकिल व एक सोने की चैन की आए दिन करता था डिमांड,,,जब ये सब हम दे न सके तो मेरी बेटी की कर दी हत्या..!
मृतका चांदनी की शादी अमित कुमार से करीब 3 महीने पहले ही हुई थी,किसी बात को लेकर वाद विवाद चलता रहा।आज चांदनी पंखे पर लटकी मिली और सभी घर के सदस्य घर से फरार हैं। जसवंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर आगे की कार्यवाही में जुटी।