एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में फ़र्ज़ी IRS को उसके गैंग के साथ किया गया गिरफ़्तार। फ़र्ज़ी IRS से सम्बंधित अन्य जानकारी।

अपराध

एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में फ़र्ज़ी IRS को उसके गैंग के साथ किया गया गिरफ़्तार। फ़र्ज़ी IRS से सम्बंधित अन्य जानकारी।

1- एक फर्जी I.R.S ऑफिसर मनीष कुमार जाटव निवासी ग्राम जगसौरा, थाना- जसवंतनगर इटावा अपने 4 साथियों सहित नीली बत्ती इनोवा के साथ गिरफ्तार । प्राप्त जानकारी के अनुसार जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से कम्यूटर सांइस में MSc पूर्ण किया है ।

2- अपने आपको 2012 बैच का I.R.S अधिकारी बताता था ।

3- नोएडा के Parasvnath Prestige Sector-93A Flat No. F-417 में फ़र्ज़ी RAW अधिकारी बनकर रहता था यह अपराधी ।

4-प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त का ग्वालियर में भी एक Flat है जिसका पता Flat No- 102, A-Block Dhainik Bhaskar City, City Center है

4- Syndicate Bank में 2008 में भर्ती (मुरादाबाद, ग्वालियर, भोपाल, अहमदाबाद में रहा तैनात)
फ़र्ज़ी लोन देने के कारण हुआ था डिमोशन
2017 से Oct 2018 तक Canara/Syndicate Bank में काम किया,
फिर बिना अनुमति ग़ैर हाज़िर हो गया।
बैंक की Departmental Enquiry में लग चुकी है चार्जशीट ।

5- IRS के साथ साथ CBI एवं अन्य विभागों का अधिकारी बनकर करता था ठगी व इक्स्टॉर्शन ।

6- एक फर्जी वेबसाइट भी बना रखी थी ।
( http://www.manishkumarirs.com/?m=1 )

7- पत्रकारों के साथ रेड मारकर करता था अवैध वसूली ।

इस फर्जी अफसर ने अपने तमाम साथियों सहित कई फ्रॉड किये और फर्जी तरीके से शिकायतों के आधार पर अपनी टीम के साथ छापमार कार्यवाही को भी अंजाम दिया करता था। और लोगो से धन उगाही किया करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *