इटावा – श्रीमती ऊषा यादव चीफ़ प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन 05 के संयोजन में जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली द्वारा मानिकपुर मोड़ से ग्वालियर बाई पास रोड पर स्थित पानकुवर इंटरनेशनल स्कूल में निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों को चीनी चावल फल साबुन एवं मास्क वितरण के साथ साथ कोरोनावायरस से बचाव के उपाय बताए गए। इस अवसर पर जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन की विशेष समिति के सदस्य डॉ शिवराज सिंह यादव ने मजदूरों को बताया कि कोविड -१९ से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग करें, बार बार साबुन एवं पानी से हाथ धोते रहें, काम करते समय भी छः फुट की सामाजिक दूरी बनाए रखें। संस्था के प्रमुख डॉ कैलाश यादव ने जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली परिवार द्वारा कालेज परिसर में मजदूरों को फल खाने की सामग्री एवं सफाई के साथ साथ कोरोनावायरस से बचाव हेतु उपाय बताना सराहनीय एवं अनुकरणीय है। कालेज परिवार श्रीमती ऊषा यादव एवं डाक्टर शिवराज सिंह यादव का आभारी है। श्रीमती ऊषा यादव ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सराहनीय योगदान हेतु विमल यादव ललित सक्सैना, दिब्योज सिंह , डॉ कैलाश यादव डा शिवराज सिंह यादव के साथ साथ समस्त लाभार्थी मजदूर भाईयों का हार्दिक धन्यवाद किया।
